बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला - पूर्णिया समाचार

जिले में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दो पुरुष समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में 6 नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

three people injured over ground dispute
तीन लोग गंभीर रूप से घायल

By

Published : Oct 19, 2020, 1:02 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के सतकोदरिया पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की है. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. इन सभी घायलों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

तीन लोगों पर जानलेवा हमला
इस घटना में घायलों की पहचान कैलाश पोद्दार, राजेश पोद्दार और पुतुल देवी के रूप में की गई हैं. घटना में घायल राजेश ने बताया कि गांव के कुछ कथित दबंग जमीन हड़पने के मंसूबे से खेत जोतने लगे. इसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. वहीं कुछ ही देर बाद गांव का कथित दबंग 24 से अधिक युवकों और लाठी-डंडे और तलवार के साथ उनकी जमीन पर आ धमका और युवक को पीटने लगा.

महिला पर हमला
युवक को पिटता देख परिवार वाले युवक के बीच-बचाव में पहुंचे. इसके बाद दबंगों ने परिवार के सभी लोगों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. फिलहाल इस घटना में दो पुरुष समेत एक बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आईं हैं. इस मामले में महिला अपने बेटे की जान बचाने गई थी, तभी दबंगों ने बगैर कुछ सुने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया.

जल्द ही की जाएगी कार्रवाई
इस घटना के बाद सभी दबंग घटनास्थल से फरार हो गए. वारदात में 6 नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं घायल सभी 3 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस मामले को लेकर मरंगा थाना प्रभारी में मदन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर लिखित शिकायत दी गई है. आरोप सिद्ध होने पर सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details