पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी में परमान नदी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत (Three girls drowned in Parman river) हो गई. घटना आस्जा मोबैया पंचायत की है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तीनों बच्चियां घास काटने गयी थी. घास काटने के बाद तीनों ने गांव से लगे परमान नदी में नहाने लगी. नहाने के क्रम में इनमें से एक का पैर फिसल गया. उसे बचाने के क्रम तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गयी.
Purnea News: परमान नदी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, एक को बचाने में गयी तीनों की जान - पूर्णिया के परमान नदी में तीन बच्चियां डूबी
पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के आस्जा मोबैया पंचायत में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. तीनों बच्चियां घास काटने गयी थी. उनकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. मृत बच्ची के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी थी.
इसे भी पढ़ेंः Fire In Purnea: आग की चपेट में आने से 13 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
माहौल गमगीन हो गयाः बच्चियों के डूबने की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे. कुछ गोताखोर युवक नदी में कूदे. उनलोगों ने नदी से बच्चियों को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान अफरीदी, आफरीन और आलम नाज के रूप में हुई है. अफरीदी की उम्र 10 वर्ष बतायी जा रही है. जबकि आफरीन और आलम नाज 12 की उम्र वर्ष बतायी जा रही है. तीनों बायसी थाना के आस्जा मोबैया पंचायत की ही रहने वाली थी. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे इतना बड़ा हादसा हो गया.
पोस्टमार्टम कराने से इंकारः नदी में बच्चियों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पूरे गांव में एक साथ तीन मासूम का मौत से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. आस पास के लोग उन्हें संभाल रहे थे. सूचना मिलने पर बायसी थाना पुलिस पहुंची. तीनों बच्चियों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी. लेकिन, मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.