पूर्णिया : यहां के कृत्यानंदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक यात्री बस और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना में ऑटो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं.
पूर्णिया : बस और ऑटो की टक्कर में 3 महिलाओं की मौत, 3 गंभीर - road accident in purnia
पुलिस के अनुसार, गोखुलपुर के चेतरिया पीठ गांव की कुछ महिलाएं एक ऑटो में सवार होकर पूर्णिया आ रही थीं, तभी बनिया पट्टी चौक के समीप पूर्णिया से सहरसा जा रही एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी.
प्रयक्षदर्शी
कृत्यानंदनगर पुलिस थाने के प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो सवार तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिलाएं घायल हुई हैं.
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कल्पना देवी, मंजुला देवी और लीला देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद बस चालक भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.