बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः मंगेतर जीशान ने ही रची थी रुखसार हत्याकांड की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार - नेपाल पुलिस

जीशान ने बताया कि रुखसार की ओर से दबाव बनाकर शादी की जा रही थी. जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची. घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था.

three criminals arrested
रुखसार हत्याकांड

By

Published : Dec 3, 2019, 11:54 PM IST

पूर्णियाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बहुचर्चित रुखसारहत्याकांड मामले का खुलासा किया है. हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रुखसार का मंगेतर जीशान भी शामिल है.

19 जून को हुई थी हत्या
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि रुखसार की शादी उसके प्रेमी से हो रही थी. रुखसार शादी की मार्केटिंग के लिए सिलीगुड़ी जा रही थी. इसी बीच डगरुआ थाना के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जांच में पाया गया कि रुखसार के प्रेमी और मंगेतर जीशान अली ने ही अन्ना नामक पेशेवर शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी.

पेशेवर है गिरफ्तार शूटर
जीशान ने बताया कि रुखसार की ओर से दबाव बनाकर शादी की जा रही थी. जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची. वहीं, गिरफ्तार शूटर जिले में पहले भी हत्या की घटना को अंजाम दे चुके हैं. शूटर ने 2010 में हुए आईटीआई के प्रिंसिपल, प्रिंसिपल की पत्नी और नौकर की हत्या की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: हैदराबाद कांड पर महिलाओं के गुस्से में उबाल, दोषियों को ऑन द स्पॉट सजा की मांग

नेपाल भाग गया था जीशान
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर एक टीम गठित की गई थी. जांच में पाया गया कि मंगेतर जीशान ने ही रुखसार के हत्या की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था. गठित टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. जीशान को इस बात की भनक लग गई. वह अपना ठिकाना बदलने के लिए नेपाल से भारत आ रहा था. इसी बीच नेपाल और भारत बॉर्डर पर पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details