पूर्णियाः जय श्री राम जन्मभूमि में बन रहे विशाल एवं भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शहर में भव्य जन जागरूकता शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया. इस शोभायात्रा में भगवान राम, माता सीता, हनुमान और कृष्ण राधा की झांकियां भी देखने को मिली.
स्वेच्छा अनुसार सहयोग करने की अपील
पूर्णिया के गोकुल कृष्ण भगवान से राम मंदिर निर्माण शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. शोभा यात्रा के जरिए राम मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले लोगों से स्वेच्छा अनुसार सहयोग करने की अपील भी की गई.