पूर्णिया: रविवार देर रात हुई चोरी की पहली घटना सहायक थाना क्षेत्र के नवरत्न हाता से सामने आई है. जहां एसडीओ आवास से महज 10 कदमों की दूरी पर लगे ईट भट्ठा संचालक के बंद घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. घर के 3 कमरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अलमीरा का लॉकर तोड़ 80 हजार रुपए नगद और 4 लाख के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया.
पूर्णिया: शहर में चोरों का आतंक, दो अलग-अलग इलाकों में कुल 8 लाख की चोरी - व्यपारी और प्रशासनिक अधिकारी के घर चोरी
शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. बेखौफ चोरों ने रविवार देर रात शहर के दो अलग-अलग इलाकों में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया. वहीं चोरों के उत्पात के ये दोनों ही मामले शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र से जुड़े हैं. बताया जा रही है कि चोरों ने 8 लाख की भीषण चोरी की है.
व्यपारी और प्रशासनिक अधिकारी के घर चोरी
गृह स्वामी ईट भट्ठा संचालक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वे छठ पूजा को लेकर परिवार सहित घर बंद कर अपने ससुराल मधेपुरा गए थे. रविवार की सुबह घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद घर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा था. वहीं चोरी की एक अन्य घटना जिला स्कूल रोड से सामने आई है. जहां पूर्णिया में पदस्थापित प्रशासनिक अधिकारी बीरेंद्र कुमार के घर को भी चोरों ने नहीं बख्शा. प्रशासनिक अधिकारी के घर को अपना निशाना बनाते हुए घर में रखे करीब साढ़े 3 लाख के जेहवरात व कैश पर अपना हाथ साफ कर दिया.
बढ़ेगी शहर में पुलिसिया गश्ती
नजदीकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हुईं है. चोरी की घटना को अंजाम देने दो महिला चोर के साथ चार पुरुष चोर आधा दर्जन की संख्या में सफेद स्कॉर्पियो से पहुंचे थे. वहीं इस संबंध में सहायक खजांची थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी की दोनों ही घटनाओं की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शहर में पुलिसिया गश्ती बढ़ाई जा रही है.