पूर्णिया: जिले के हाट थाना क्षेत्र के 2 मंजिला बाजार में मैसर्स लक्ष्मी बीज भंडार में चोरों ने शनिवार की देर रात ताला तोड़ एक लाख की चोरी की है. घटना की जानकारी रविवार की सुबह दुकानदार को स्थानीय लोगों ने दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
पूर्णिया: दुकान से एक लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - 1 लाख नकद की चोरी
हाट थाना क्षेत्र के 2 मंजिला बाजार में मैसर्स लक्ष्मी बीज भंडार से चोरों ने एक लाख रुपए की नकदी की चोरी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक लाख नकद की चोरी
घटना की जानकारी देते हुए बीज भंडार के मालिक ने बताया कि रविवार की सुबह में पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. जब दुकान पर पहुंचकर दुकानदार ने दरवाजा टूटा हुआ देखा तो इस बात की जानकारी उसने स्थानीय थाने को दी. जांच के बाद पता चला कि दुकान के गल्ले में रखा 2 दिन की बिक्री का लगभग 1 लाख रुपए गायब हैं. वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है.
बरसात के कारण सीसीटीवी कैमरा था बंद
जानकारी के अनुसार दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बरसात होने की वजह से दुकानदार ने ऑफ कर दिया था. जिससे सीसीटीवी से कोई मदद नहीं मिल पाई है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कोशिश की जा रही है.