पूर्णिया:कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. फिर भी चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के नवरत्न हाता में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली.
पूर्णिया में चोरों का आतंक, 1.5 लाख की चोरी की घटना को दिया अंजाम - पूर्णिया में चोरों का आतंक
जिला प्रशासन के सतर्क रहने के बाद भी चोर बेखौफ है. जिले में लागातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इस बार चोरों ने एक घर में लाखों की चोरी कर ली. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि चोरी की इस घटना के दौरान घर के मालिक अपने कमरे में शो रहे थे. उसे चोरी की हल्की सी भी भनक नहीं लगी. वहीं, पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब वो सुबह उठकर वॉशरूम के लिए जा रहा था तभी उसकी नजर दरवाजे के टूटे लॉक पर गई. जिसके बाद वो कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखड़ा पड़ा था. चोरों ने 40 हजार रुपये कैश, 80 हजार के जेवरात और गुल्लक में रखे 30 हजार रुपये की चोरी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर की छानबीन की और पीड़ित व्यक्ती से पूछताछ करने के बाद मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी.