बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Punea News: मोबाइल छीकर भागना पड़ा महंगा, दो बाइक सवार चोर हादसे का शिकार - पूर्णिया में मोबाइल छिनतई

बिहार के पूर्णिया में चोर को मोबाइल छीकर भागना महंगा पड़ गया. भागने के दौरान बाइक सवार चोर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों चोर में से एक की हालत गंभीर बताई ता जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 11:02 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में मोबाइल छिनतई करने वाला चोर हादसे का शिकार (Road accident in purnea) हो गया. बुधवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में दो चोर जख्मी हो गया. घटना मेवालाल चौक स्थित फ्लोर मिल की बताई जा रही है. हादसे का शिकार हुए बाइक सवार चोरों को स्थानीय लोगों ने ने सदर अस्पताल में एडमिट कराया है, जहां दोनों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मोबाइल छीनकर भाग रहे दोनों चोर की पहचान शहर के ब्रजेश नगर निवासी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंःGaya News: बेरोजगारी से तंग युवक ने ट्रेन पर फेंका पत्थर, घटना CCTV में कैद

मोबाइल छीनकर भागने के दौरान हादसाः एक की पहचान राहुल तो वहीं दूसरे चोर की पहचान सोनू के रूप में हुई है. सड़क हादसे का शिकार दूसरा बाइक सवार युवक की पहचान अली रजा के रूप में हुई है, जो मूसापूर कोढा का रहने वाला है. घायल दोनों चोर के करतूतों की कलई तब खुली, जब छीने गए मोबाइल फोन पर कॉल आने लगा. कॉल रिसीव करने पर युवक ने स्थानीय को इसकी जानकारी दी. पीड़ित सुमित कुमार ने बताया कि वे मेवा लाल चौक से गुजर रहा था तभी पीछे से एक बाइक सवार चोर मोबाइल छीन लिया और भाग निकला.

दोनों चोर का चल रहा इलाजः हालांकि कुछ दूरी पर ही तेज रफ्तार के कारण इन बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद सामने खड़ी कार में टक्कर मार दी. दोनों बाइक चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों चोर को आनन-फानन में सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. पीड़ित ने फोन पर कॉल किया तो स्थानीयों लोगों ने कहा कि चोर हादसे का शिकार हो गया है. पीड़ित अस्पताल पहुंचकर अपना फोन लिया. फिलहाल सड़क हादसे के शिकार हुए दोनों चोर व एक अन्य युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details