पूर्णिया:जिले के सहायक थाना क्षेत्र के केपी मार्केट (Crime in Purnia) के पास चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बीती देर रात चोरों ने केपी मार्केट की दो दूकानों के शटर को तोड़कर (Theft From KP Market In Purnia) लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक कुल 1 लाख रुपये नकद सहित कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- नालंदा में बंद घर का ताला तोड़कर 22 लाख की चोरी, 5 लाख नकद और 16 लाख के जेवर गायब
इस घटना में एक किराना दुकान और दूसरा मिठाई दुकान शामिल है. मार्केट खुलने के समय जब दूसरे दूकानदारों ने देखा तो उसने फिर दोनों दुकानदारों को इस बात की जानकारी दी. घटना की जानकारी देते हुए किराना दुकानदार ने बताया है कि वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. बगल में मिठाई दुकान जो 12 बजे रात तक खुली थी, उसके बाद वह भी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. लोगों के अनुसार पिछले महीने भी चोरी की घटना (Theft Shop In Purnia) हुई थी.