पूर्णिया: लॉकडाउन के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. शहर के सहायक खंजाची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर से चोरों ने मंदिर में रखे कीमती सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया. चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पूर्णिया: चोरों ने बनाया मंदिर को निशाना, कीमती सामानों की चोरी - चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना
पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर से चोर कीमती सामान उड़ा ले गये. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- दोस्त, प्रेमिका और शादी: छात्र जीवन की वो 'गलती', जिसने पप्पू यादव को 32 साल बाद पहुंचाया जेल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश में है. लोगों ने कहा कि इस कोरोना काल में सड़क पर लोगों की आवाजाही कम हो रही है. ऐसे में चोर भगवान के मंदिर को ही अपना निशाना बना रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुआ सामान बरामद करने का मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.