पूर्णिया: जिले में मंगलवार को चोरों ने खगड़िया एसपी मीनू कुमारी के सिपाही टोला स्थित आवास पर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, चोरी के बाद पुलिस ने जांच का हवाला देकर मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
पूर्णिया: SP के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
घर के लोग 3 महीने से बाहर थे. इस दौरान केयर टेकर घर की रखवाली कर रहा था. घटना के समय केयर टेकर बाजार गया हुआ था. जब वह बाजार से वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था.
चोर घर से लाखों के सामान लेकर चंपत
जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिपाही टोला स्थित खगड़िया एसपी मीनू कुमारी के आवास पर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. चोरों ने सोमवार दोपहर 3 बजे के आसपास चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि घर से लाखों के सामान की चोरी हुई है.
घर से बाहर गया था केयरटेकर
बता दें कि घर के लोग 3 महीने से बाहर थे. इस दौरान केयरटेकर घर की रखवाली कर रहा था. घटना के समय केयरटेकर बाजार गया हुआ था. मामले में घर की रखवाली में तैनात केयरटेकर संतोष कुमार झा ने बताया कि बाजार से वापस आने पर उसे घर का ताला टूटा मिला. साथ ही उसने बताया कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस एसपी मीनू कुमारी के घर पहुंची.