तरसिना सोरेन, प्रधानाध्यापिका पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सरकारी स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है. घटना कटिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय का है. जहां चोरों ने स्कूल के अंदर से मोटर व मिड्डे मील की थाली की चोरी कर ली. स्कूल की प्रधानाध्यपिका ने कहा कि यह स्मैक पीने वालों का काम है. क्योंकि इससे पहले भी स्कूल में चोरी हो चुकी है. घटना की शिकायत विभाग और थाने को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ेंःMotihari Crime: मोतिहारी में डकैतों का तांडव, महिला वार्ड सदस्य को घायल कर लूटे लाखों के गहने और रुपये
बंद स्कूल में घुसकर चोरीः चोरों ने विद्यालय में रखे मोटर, नलकुप्पी, साथ ही बच्चों की थाली पर भी हाथ साफ कर लिया. शुक्रवार की सुबह जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्कूल पहुंची तो इसकी जानकारी मिली. स्कूल का कमरा खुला हुआ था. अंदर गई तो कमरे से सारा सामान गायब था. जिसके बाद उन्होंने फोन से वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय थाने को चोरी की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सुरक्षा पर सवालःशहर स्थित स्कूल में हुई चोरी ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिस जगह पर स्कूल है, उसके ठीक 100 मीटर की दूरी पर समाहरणालय है. यहां डीएम से लेकर एसपी जैसे बड़े अधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी का कार्यालय हैं. यहां 24 घंटे प्रशासन की तैनाती रहती है. इसके आसपास कई बड़े अधिकारियों का आवास है. ऐसे में इस विद्यालय में चोरी होना सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है.
"स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. स्मैकर स्कूल के आस-पास घूमते रहते हैं. स्कूल का पीछे का बाउंड्री टूटा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर उसी ओर से घुसकर घटना को अंजाम दिया है. वरीय अधिकारी और पुलिस को सूचना दी गई है. इससे पहले भी चोरी हो चुकी है."-तरसिना सोरेन, प्रधानाध्यापिका