पूर्णिया:चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार रात एक के बाद एक 3 दुकानों को निशाना बनाया गया है. चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है.
ये भी पढ़ें- Purnea Crime News : नाइट कर्फ्यू में 'आराम' करती रही पुलिस, अपराधियों ने लूट लिए 30 लाख
ये घटना डगरुआ प्रखंड के बरसौनी चौक से लगे पार्वती मार्केट की है. जहां चोरों ने मार्केट के आरके ज्वेलर्स, पंकज मेडिकल हॉल और विश्वास सॉल्यूशन को अपना निशाना बनाया है. सुबह में दुकानदार जब दुकान पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा है और शटर उठा हुआ है.
आभूषण दुकान में चोरी
आभूषण दुकान के संचालक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के हिसाब से चोरों ने घटना को देर रात करीब 2 बजे अंजाम दिया है. दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे जेवरात और कैश समेत लाखों के सामानों पर अपना हाथ साफ किया है.
ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू के घर से लाखों की चोरी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दुकान के अंदर 5 युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं.