पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Punea) जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. यहां तक कि मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. पुलिस चोरों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. वहीं बीते गुरुवार की रात प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर में (Theft In Temple) चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया गया है. कृत्यानंद नगर थाना (Krityanand Nagar Police Station) की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : LIVE VIDEO: मंदिर में चोरी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा
चोरी की घटना के सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मंदिर परिसर के जरिए गर्भ गृह में तीन लोग टॉर्च और दानपेटी का तोड़ने का सामान लेकर घुस रहे हैं. जिसके बाद दो शख्स मिलकर मंदिर के दानपेटी को तोड़ने में लग जाते हैं. तीसरे शख्स को दोनों को टॉर्च की रोशनी दिखाकर दानपेटी तोड़ने में मदद कर रहा है. लोहे के रॉड के जरिए दानपेटी को तोड़ देते हैं. जिसके बाद एक गमछे में सारा पैसे लेकर रख लेते हैं. वहीं तीनों का एक साथी बाहर निगरानी में लगा रहता है.
वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस वीडियो में कैद चोरों के चेहरे की पहचान कर रही है. अब देखना यह है कि वारदात देने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में कब तक आते हैं. क्योंकि सभी चोर बेनकाब हो गये हैं. जिस वजह से उनका चेहरा साफ-साफ कैमरे में कैद हुआ है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय हैं या फिर चोरों द्वारा रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही पता चल पाएगा.
बता दें कि बीते गुरुवार को कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के बनभाग चुनापुर पंचायत के आदमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध माता स्थान के गर्भगृह स्थित बरामदे का ग्रिल का ताला तोड़कर चोरों ने चार दानपेटी से लगभग करीब सात हजार रुपए की चोरी कर ली ती. घटना बीते गुरुवार देर रात एक बजे की बतायी जाती है.
बता दें कि जिले में मंदिर से चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 3 महीने पहले भी शहर के सहायक खंजाची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर से चोरों ने मंदिर में रखे कीमती सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था. लोगों का कहना था कि इस कोरोना काल में लोगों की आवाजाही कम हो रही है. ऐसे में चोर भगवान के मंदिर को ही अपना निशाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर