पूर्णिया:बीएन मंडल यूनिवर्सिटी और पूर्णिया यूनिवर्सिटी के बीच मची आपसी खींचतान के कारण प्रमोटेड छात्रों की परीक्षा में हो रही टालमटोल से छात्रों में नाराजगी है. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. जिससे प्रशासनिक कामकाज पूरी तरह ठप रहा.
छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
दरसअल ये प्रदर्शनकारी सत्र 2017-18 डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा फॉर्म न भरने देने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. नाराज छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया और तालाबंदी कर दी. इस कारण पूर्णिया कॉलेज में काम प्रभावित हुआ. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.
अपनी मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन पीयू और बीएनएमयू में खींचतान
आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि बीएनएमयू और पूर्णिया विश्वविद्यालय के चक्कर में कई छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. छात्र नेता करण यादव ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय और बीएनएमयू की लापरवाही के कारण पार्ट वन में प्रमोटेड छात्र पार्ट थर्ड की परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं.
मांगें पूरी नहीं होने कर आंदोलन
छात्रों ने कहा कि दोनों यूनिवर्सिटी की खींचतान में छात्रों की डिग्री पर सवाल खड़ा हो गया है. कई बार बीएनएमयू और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करने के बाद भी उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लिहाजा जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.