बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत - Death due to drowning in kosi river

मृतक मधुबनी का रहने वाला था. वह कसबा स्थित बहनोई के घर आया था. बुधवार को शौच के लिए कोसी नदी की ओर गया था. तभी हादसे का शिकार हो गया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Sep 30, 2020, 7:41 PM IST

पूर्णिया(कसबा): जिले से होकर बहने वाली कोसी नदी की धार में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना कसबा थाना क्षेत्र की है.

कसबा स्थित बहनोई के घर आया था मृतक
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के शिवपुरी मोहल्ला निवासी गनडोर महतो का 15 वर्षीय बेटा राजा कुमार के रूप में हुई है. किशोर पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेटा पंचायत के राधानगर गांव स्थित अपने बहनोई श्रवण महतो के घर आया था.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
किशोर शौच के लिए नदी की ओर गया था. उसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. उसे संभलने का मौका नहीं मिला और डूब गया. उसे डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे खोजा जा सका. तब तक देर हो चुकी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details