बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया विवि के कुलपति के खिलाफ शिक्षक संघ और छात्र संघ ने किया प्रदर्शन - पूर्णिया विश्वविद्यालय समाचार

पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एमके सिंह ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का संचालन नियम कानून से ऊपर उठकर करते हैं. परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी के कारण अब छात्र भी वीसी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं.

पूर्णिया विश्वविद्यालय वीसी के खिलाफ विरोघ-प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2019, 9:51 AM IST

पूर्णिया: विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं छात्र संघ ने पीयू वीसी राजेश सिंह के खिलाफ एक जुलुस का आयोजन किया. जिसमें शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर विनोद कुमार ओझा ने कुलपति को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.

विरोघ-प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ को लोग

शिक्षक संघ व छात्र संघ एक साथ हुए गोलबंद
पीयू वीसी के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक साथ हुए गोलबंद होकर विरोध -प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर वीसी के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की.पूर्णिया कॉलेज से निकला शिक्षकों व छात्रों का यह कैंडल मार्च पीयू प्रशासनिक भवन ,रंग भूमि मैदान चौक ,थाना चौक ,कला भवन रोड ,कचहरी रोड ,समाहरणालय होते हुए आरएनसाव चौक पर समाप्त हुई.

पूर्णिया विश्वविद्यालय वीसी के खिलाफ शिक्षक संघ का विरोध-प्रदर्शन

स्थानांतरण के खिलाफ विरोध कर रहे शिक्षक संघ
इस बाबत पूर्णिया विश्वविधालय शिक्षक संघ के महासचिव ने कहा कि शिक्षक संघ वेतन विसंगती,शिक्षकों के स्थानांतरण समेत दर्जनों मांग को लेकर वीसी से मुलाक़ात कर इन मुद्दे पर सुलह की कोशिश कर रहे थे.लोकिन वीसी ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया.जिस वजह से हमलोगों को गोलबंद होकर मैदान में उतरना परा.

कुलपति के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
वहीं इस मामले पर पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एम के सिंह ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का संचालन नियम कानून से ऊपर उठकर करते हैं.परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी के कारण अब छात्र भी वीसी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं.वीसी ने अपनी खुन्नस पूरा करने के लिए शिक्षकों का स्थानांतरण रातों-रात कर दिया गया है.जिसकी हम पुरजोर आलोचना करते हैं.उन्होंने कहा कि वीसी के सद्बुद्धि के लिए 19 को सद्बुद्धि यज्ञ और 20 अगस्त को धरने का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details