बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोचिंग के बाहर आपराधिक तत्वों की मौजूदगी से शिक्षक संघ चिंतित, लगाई सुरक्षा की गुहार - check rising crime outside educational institutions in Purnea

पूर्णिया में लगातार बढ़ते आपराधिक ग्राफ को देखते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे प्राइवेट शिक्षक संघ. संस्थान में सुरक्षा मुहैया कराने की लगाई गुहार.

शैक्षणिक संस्थानों के बाहर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे प्राइवेट शिक्षक संघ

By

Published : Sep 6, 2019, 11:25 PM IST

पूर्णिया:जिले में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चौक-चौराहे और सुनसान इलाकों के बाद अपराधियों ने शैक्षणिक संस्थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी विशाल शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एसपी से मिलने पहुंचा शिक्षक संघ

संस्थानों के बाहर हुड़दंगियों का जमावड़ा
प्राइवेट शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि बीते कुछ समय से थाना चौक से लेकर पूर्णिया महिला कॉलेज के बाहर आपराधिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों के साथ गाली गलौज और छिनतई का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिससे यहां के छात्र और छात्राएं दहशत में रहते हैं. शिक्षक संघ ने संस्थान के खुले रहने की अवधि में ऐसे इलाकों में पुलिस गश्ती और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.

मीडिया से बात करते प्राइवेट शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनीष कुमार चौधरी

सुरक्षा दुरुस्त करने का आश्वासन
प्राइवेट शिक्षक संघ के संरक्षक अजित यादव ने कहा है कि कुछ दिनों से शिक्षकों और छात्राओं के साथ घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. जिसकी लिखित शिकायत थाने से लेकर एसडीपीओ को दिया गया था. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद संघ के सभी सदस्य सुरक्षा और पुलिस पेट्रोलिंग की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा से मिलने पहुंचे. जहां एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही सुरक्षा दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details