पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के मधुबनी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रवि प्रकाश सिन्हा के रूप में हुई है. वह हरदा के ग्रीन फील्ड स्कूल में शिक्षक थे. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पूर्णिया: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल - death
जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के पास सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी देते हुए सहयोगी शिक्षक ने बताया कि रोज की तरह रवि प्रकाश बाइक से स्कूल के लिए निकले थे. स्कूल से मात्र 500 मीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और लगभग 20 से 25 मिनट सड़क पर तड़पते रहे. लेकिन किसी व्यक्ति ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की. अगर कोई व्यक्ति घटना के बाद रवि को अस्पताल पहुंचा देता तो उनकी जान बच सकती थी.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल से लोग घटनास्थल पहुंचकर रवि को सदर अस्पताल ले गए. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. रवि अपने मामा मामी के यहां रहता था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.