बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव कराने गए शिक्षक की मतदान केंद्र पर मौत, परिवार में कोहराम - पूर्णिया लेटेस्ट न्यूज

वैसा प्रखंड में चुनाव कराने गए एक शिक्षक की मतदान केंद्र पर मौत (Teacher Died During Conducting Panchayat Elections) हो गई. मौत की सूचना जैसे ही शिक्षा विभाग को मिली, सभी कर्मी शोक में डूब गए.

शिक्षक की मतदान केंद्र पर मौत
शिक्षक की मतदान केंद्र पर मौत

By

Published : Dec 8, 2021, 8:11 PM IST

पूर्णियाःबिहारपंचायत चुनाव2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के दसवें चरण का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. इस दौरान पूर्णिया के रौटा थाना (Rauta police Station) क्षेत्र के वैसा प्रखंड में चुनाव कराने गए एक शिक्षक की मतदान केंद्र पर मौत हो गई. टीचर राणा प्रताप मुर्मू पूर्णिया के धमधाहा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गीदराही में पदस्थापित थे.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः नई तकनीक के जरिए तेजी से आ रहे हैं नतीजे, नौवें चरण की मतगणना गुरुवार को भी रहेगी जारी

पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र के वैसा प्रखंड में बूथ संख्या 104 पर चुनाव कराने गए एक शिक्षक की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान राणा प्रताप मुर्मू के रूप में हुई है, राणा प्रताप की मौत की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग को मिली, सभी शिक्षक और कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, मृतक के परिजन का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

राणा प्रताप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ कई कर्मी मौजूद थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी देव नंदन ताती ने बताया कि राणा प्रताप काम के प्रति काफी कर्मठ थे.

ये भी पढ़ेंःBihar Panchayat Election: अररिया में वोटिंग के दौरान हंगामा, 2 बूथों पर मतदान बाधित

वहीं, मौत की खबर सुनकर गांव से उनकी पत्नी भी सदर अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने बताया कि राणा प्रताप पहले से बीमार नहीं थे. आखिर उनकी मौत किस वजह से हुई, यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. चुनाव कराने गए शिक्षक की मौत किस वजह से हुई, अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details