बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में टीचर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मधुबनी टीओपी थाना इलाके में एक शिक्षक की हत्या को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े उसे घर के पास ही गोली मार दी गई. परिजनों ने दो स्थानीय लोगों पर शक जताया.

जिला डीएसपी आनंद कुमार

By

Published : Mar 17, 2019, 11:04 AM IST

पूर्णिया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पैसों के लेन-देन में अपराधियों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई है. वह शिक्षा विभाग में अध्यापक थे.

परिजनों का पुलिस पर आरोप
निर्मल के परिजन ने स्थानीय थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही थाने में ऐसी घटना की शंका जताई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इंसाफ मिले तभी करेंगे अंतिम संस्कार
वहीं मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का शक जाताया है. परिजनों ने पुलिस से जल्द नामजद को पकड़ने की बात कही है. और शव रखकर धरना पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा.

पुलिस ने क्या कहा
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. और जांच में जुट गए. जिले के डीएसपी ने कहा कि अगर मामले में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो एक्शन लिया जाएगा. बता दें निर्मल की हत्या उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details