पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बार-बार शिकायत मिल रही थी. इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल शरू की है. अब शिक्षकों को स्कूल शुरू और बंद होने के बाद की उपस्थिति पंजी का फोटो खींचकर, आधे घंटे के अंदर वाट्सएप ग्रुप में डालना होगा. डीईओ पूर्णिया शिवनाथ रजक ने यह अनूठी पहल शुरू की है. इसके लिए जिले के डीपीओ, बीईओ सहित सभी प्रांरभिक और माध्यमिक स्कूलों के प्रधान और प्रभारी प्रधान को चिट्ठी जारी कर निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : पूर्णिया सदर अस्पताल परिसर बना अखाड़ा, जमकर चले लात घूसे
जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा विद्यालयवार अनुश्रवण के उद्देश्य से छात्र/शिक्षकोपस्थिति को शत्-प्रतिशत समयानुसार सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिले के BEO अपने-अपने क्षेत्राधीन सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप बनाते हुए प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधे घंटे के अंदर व विद्यालय बंद होने के निर्धारित समय के बाद विद्यालय प्रधान के माध्यम से विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों व शिक्षकोपस्थिति पंजी का फोटो खींच कर स्वयं के द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे.
जिले के सभी उत्क्रमित उ.वि., उच्च, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के वाट्सएप ग्रुप के एडमिन (पर्यवेक्षक) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(डीपीओ) माध्यमिक शिक्षा पूर्णिया होंगे. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा जिले के सभी उच्च / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक का मोबाइल नबर प्राप्त कर वाट्सएप ग्रुप तैयार करेंगे. जिसपर प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालय संचालन के लिए निर्धारित समय से आधे घंटे के अंदर शिक्षकों की शिक्षकोपस्थिति पंजी व शिक्षकों का फोटो खींच कर सभी विद्यालय प्रधान इस ग्रुप में साझा करना सुनिश्चित करेंगे.