पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत हो (mall security guard died in Purnea) गई. मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के एक मॉल से किशोर का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पहचान मनोहर भगत के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. जो जिले के नवरतन हाता स्थित रेडियो स्टेशन रोड का रहने वाला है. मृतक के बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Purnea Crime: लॉज में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'साथ में रह रहे लड़के ने की हत्या'
अचानक बिगड़ गई तबियत:मृत गार्ड के बेटे अनिल ने बताया कि रोजाना की तरह उनके पिता सुबह 9 बजे मॉल के लिए निकले थे. तभी कुछ घंटे बाद मॉल प्रबंधन की ओर से फोन पर पिता की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की सूचना दी गई. सभी आनन-फानन में पिता को देखने पहुंचे. जहां उनके पिता मॉल में बेसुध अवस्था में पड़े थे. वे फौरन पिता को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया.