बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सैन्य हवाई अड्डा के प्रतिबंधित क्षेत्र से संदिग्ध युवक को किया गया गिरफ्तार - City station area

नगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. संदिग्ध की पहचान असम प्रांत के जिला सह थाना आसम के जाय टोला गांव निवासी नारायण पाल के रूप में पहचान की गई है.

purnea
purnea

By

Published : Dec 2, 2020, 7:24 PM IST

पूर्णियाःजिले के नगर थाना अन्तर्गत आने वाली चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे के प्रतिबंधित एरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र में संदिग्ध एक्टिविटी करता पकड़ा गया है. एयर फोर्स स्टेशन के आलाधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं. युवक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है.

संदिग्ध हरकत देख किया गया गिरफ्तार
आधार कार्ड के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान असम के जय टोला गांव निवासी नारायण पाल के रूप में की गई है. युवक की उम्र 46 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सैन्य हवाई अड्डा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में युवक को संदिग्ध हरकत करते देखा. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

युवक को भेजा गया जेल
मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. संदिग्ध युवक असम प्रांत के जिला सह थाना असम के जाय टोला गांव निवासी है. पूछताछ में युवक को संदिग्ध मानकर थाना कांड संख्या-376/2020 के तहत दर्ज प्राथमिकी की गई है. इसके बाद उसे मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details