बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी की फिसली जुबान, कहा- अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी 'बराक ओबामा' को मार गिराया - osama bin laden

सुशील मोदी ने ओसामा बिन लादेन के बजाए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बता दिया.

सुशील मोदी

By

Published : Apr 1, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 6:12 PM IST

पूर्णिया: लोकसभा चुनावों को लेकर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का शंखनाद कर रहे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई बड़ी भूल कर बैठे. गलती भी कोई ऐसी वैसी या एक नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ने में खोए सुमो ने कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी 'बराक ओबामा' को मार गिराया.

सुशील मोदी ने ओसामा बिन लादेन के बजाए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बता दिया. डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कई बार नामों की गलती और योजनाओं की पहुंच को लेकर जनता से अजीबो-गरीब सवाल कर बैठे. जिसके बाद उन्हें निवेदन कर लोगों को शांत कराना पड़ा.

अतिउत्साह में कई गलती कर बैठे सुमो
तकरीबन 40 मिनट के संबोधन में सुशील मोदी की जुबान कई बार फिसली. ऐसा लग रहा था जैसे जनसभा से पहले वो ठीक से अपनी तैयारी नहीं कर सके या पीएम मोदी की तारीफ करने के अतिउत्साह में जरूरत से ज्यादा बोल बैठे.

मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें गलती बताई
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बताने के बाद जब उनकी किरकिरी शुरू हुई. तो मंच पर मौजूद बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा उनके पास पहुंचे और ओबामा नहीं ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की बात उनके कान में बताई. तब सुशील मोदी को अपनी गलती का ऐहसास हुआ.

सुशील मोदी, डिप्टी सीएम

कृष्ण कुमार ऋषि को बता बैठे कृष्ण कुमार गुप्ता
सुशील मोदी ने अतिउत्साह या टास्क की कमी की वजह से मंच पर मौजूद कुछ नेताओं के नामों में ही गलतियां कर दी. बनमनखी के एक सभा के दौरान उन्होंने मंच पर बैठे कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को कृष्ण कुमार गुप्ता बता दिया. वहीं, मंच पर बैठे कुछ दूसरे नामों के संबोधन में भी ऐसा ही हुआ.

जब जनता बताने लगी सच्चाई
वहीं, रुपौली के बिरौली बाजार में उपलब्धियों के बाण छोड़ने की होड़ में पीएम और सीएम की योजनाओं की सफलता से जुड़े प्रश्न खुद जनता से ही पूछ बैठे. फिर क्या था, साथ निश्चय योजना और पीएम के उज्ज्वला योजना की गांव तक पहुंच से जुड़े सवाल डिप्टी सीएम ने जैसे ही पूछे, भीड़ से लोगों ने इन योजनाओं पर मची लूट पर बोलना शुरू कर दिया. लिहाजा इन योजनाओं में मची धांधली जैसे ही तेज शोर बनकर सुमो के कानों तक पहुंची. इन्हें रोकने के लिए सुमो को खुद जनता से शांत रहने का अनुरोध करना पड़ा.

Last Updated : Apr 1, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details