बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सब इंस्पेक्टर पर दबंगई का आरोप, पीड़ित ने कहा- धौंस जमाकर हमें डराया जाता है - Purnea crime news

इंस्पेक्टर के एक परिचित ने युवक के परिवार से कर्ज के रूप में 30 हजार रुपये लिए थे. उसकी नियत रुपये वापस करने की नहीं थी. इसिलिए वह उसका सहारा ले कर पुलिसिया धौंस जमाकर डराने लगा.

सब इंस्पेक्टर पर दबंगई का आरोप

By

Published : Aug 22, 2019, 11:34 PM IST

पूर्णिया: जिले के हाट थाना क्षेत्र स्थित हॉउसिंग कॉलोनी के एक युवक ने पुलिस पर दबंगई का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर मारपीट किया और उसके परिवार से साथ बदसलूकी भी की.

'पुलिसिया धौंस जमाकर डराने की कोशिश'
युवक और उसकी मां ने बताया कि इल्यास नाम का सब इंस्पेक्टर जो पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र में पदस्थापित है. उसके एक परिचित ने उनके परिवार से कर्ज के रूप में 30 हजार रुपये लिए थे. उसकी नियत रुपये वापस करने की नहीं थी. इसिलिए वह इल्यास का सहारा ले कर पुलिसिया धौंस जमाकर डराने लगा. इंस्पेक्टर ने कई बार घर मे जबरदस्ती घुसने की कोशिश की और उसकी मां के साथ बदतमीजी से पेश भी आया. इसी बीच उसके एक पड़ोसी शिवानंद ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसके लिए पुलिस ने उसपर गलत आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

सब इंस्पेक्टर पर दबंगई का आरोप

सभी आरोप गलत-सब इंस्पेक्टर
वहीं सब इंस्पेक्टर ने सभी बातों को गलत बताया. उन्होनें कहा कि सूरज को चोरी के आरोप में मोबाइल और रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जब उसे चोरी के आरोप में पकड़ने की कोशिश कर रही थी तब भागने के क्रम में उसे चोट लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details