बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2017 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के खाते में अब तक नहीं पहुंची 10 हजार की सहायता राशि - स्टूडेंट्स

2017 में 10वीं के एग्जाम में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों को सीएम नीतीश कुमार की ओर से दी जाने वाली 10 हजार की सहायता राशि अब तक नहीं मिली है.

लिखीत शिकायत

By

Published : Apr 30, 2019, 7:03 AM IST

पूर्णियाः प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के साथ छलावा हुआ है. दरअसल, 2017 में 10वीं के एग्जाम में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को सीएम नीतीश कुमार की ओर से दी जाने वाली 10 हजार की सहायता राशि अब तक नहीं मिली है.

2017 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले गौतम कुमार की मानें तो वह ऐसे पहले छात्र नहीं है. ऐसे कई छात्र हैं, जिन्हें डेढ़ साल बाद भी सीएम की घोषणा के बावजूद सरकार की ओर से प्रथम श्रेणी में आने वाले स्टूडेंट्स को सहायता राशि नहीं दी गई है. इनकी मानें तो ओबीसी टू वर्ग के छात्रों के साथ इस तरह की समस्याएं आ रही हैं.

छात्रों को नहीं मिली सहायता राशि

गौतम की मानें तो कटिहार के शिक्षा महकम के चक्कर काटने के बाद भी इनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इन्होंने जिले के लोक शिकायत निवारण में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद लोक शिक्षा पदाधिकारी ने इन्हें यहां स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रशाखा के दफ्तर से संपर्क करने की बात कही.

छात्रों को नहीं मिली सहायता राशि

इसके बाद वे अपनी शिकायत लिए यहां पदाधिकारी से मिलने पहुंचे. हालांकि चुनावी ड्यूटी के कारण शिक्षा महकमे के मुख्य अधिकारी से गौतम की मुलाकात नहीं हो सकी. इनके शिकायत पत्र को यहां मौजूद प्रभारी अधिकारी ने स्वीकार कर लिया है. ओबीसी टू श्रेणी के ऐसे छात्रों की सहायता राशि अब तक विभागीय खाते में नहीं आने की बात कही गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details