पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University) में नये साल में फिर एक बार फिर से हंगामा हुआ. इस बार आउट ऑफ सेलिबस क्वेश्चन को लेकर छात्रों ने बवाल किया है. छात्रों ने गुरुवार को घंटों तक यूनीवर्सिटी में हंगामा किया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ये तस्वीर किसी अखाड़े जैसी हो गई. छात्र और यूनीवर्सिटी प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की की भी स्थिति उत्पन्न हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह निहत्थे छात्रों पर बंदूक तक तानने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 20 लाख रुपये का घोटाला! जांच के लिए बनी 7 सदस्यीय टीम
प्रश्नपत्र को लेकर पीयू में बवाल: वाणिज्य पेपर वन प्रथम पाली में सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच नोकझोंक भी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन कहना था कि अगर प्रश्नपत्र आउट ऑफ सिलेबस है, तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसपर जिला संयोजक निखिल कुमार ने कहा कि आए दिन विश्वविद्यालय अपने कारनामों से प्रसिद्धी बटोरने का काम कर रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कहीं से भी छात्र हित में काम करने में विफल नजर आ रही है.
छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन आमने-सामने: सवाल उठाते हुए छात्र नेता रवि कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक किसी भी पाठ्यक्रम के लिए कोई भी सिलेबस पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय अपना पल्ला झाड़ते हुए कहती है कि हमारा सिलेबस अपलोड है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुराने पैटर्न पर विश्वविद्यालय अपना कार्य कर रही है.