पूर्णिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी अनूप नगर के पास कोसी नदी की धार में स्नान करने गए 14 वर्षीय शिवम कुमार नामक बालक की डूबने से मौत हो गई. मृतक अनूप नगर का ही रहने वाला था.
शिवम के मामा ने बताया कि शिवम अपने कुछ दोस्तों के साथ रोज की तरह आज भी लगभग 1:00 बजे स्नान करने के लिए गांव के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी की धार में गया हुआ था. हादसे के बाद शिवम के दोस्तों ने घर पर आकर यह जानकारी दी कि शिवम नदी में डूब गया है. नदी में काफी खोजबीन के बाद शिवम को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.