पूर्णिया:बिहार पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की मतगणना के दौरान पूर्णिया में मतगणना केंद्र पर झड़प (Clash in Purnea Counting Center) हो गई. दरअसल, पूर्णिया कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में अमौर से आये समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया. सभी जबरन मतगणना केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे. पुलिस के रोकने पर समर्थकों ने तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल (Four policemen injured in Purnea) हो गए.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: मतगणना केंद्र के बाहर जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के 11वें और आखिरी चरण की मतगणना सुबह समय पर शुरू हो चुकी थी. सुबह से ही पूर्णिया कॉलेज के बाहर अमौर से काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ जमा हो रही थी. तकरीबन 10 बजे के आसपास मतगणना केंद्र के बाहर गेट नम्बर 2 पर बड़ी संख्या में समर्थक पुलिस की मौजूदगी में मतगणना स्थल के अंदर गेट से घुसने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जब सभी को अंदर आने से रोका तो समर्थक काफी उग्र हो गए और बाहर से पुलिस पर पथराव (Stones pelted on police) करने लगे.