पूर्णिया: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अपने चुनावी दौरे का शंखनाद करते हुए पूर्णिया पहुंचे. यहां के रुपौली प्रखंड स्थित बिरौली बाजार मध्य विद्यालय मैदान परिसर से अपने पहली सभा की शुरुआत की. उन्होंने पीएम मोदी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा.
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने एनडीए को एलईडी बल्ब वाली विकासशील सरकार बताया. एनडीए कार्यालय की उपलब्धियों के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने सांसद संतोष कुशवाहा को वोट देने की वोटिंग की अपील की. इस दौरान सूमो ने पूर्व सांसद पप्पू सिंह समेत महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.
जनसभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी जमकर गरजे सूमो
तकरीबन 40 मिनट तक चले संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीब, पिछड़ों और हर वर्गों के लोगों के लिए साल के 365 दिन बगैर थके 18 घण्टें तक परिश्रम किया है. इसलिए मैं उस मजदूरीकी एक छोटी सी कीमत लेने आया हूं. लिहाजा, एक बार फिर नरेद मोदी को पीएम बनाकर आपको इस मेहनत का हिसाब देना है.
एलईडी वाली सरकार की दरकार
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार को अब लालटेन नहीं, एलईडी बल्ब वाली सरकार की दरकार है. विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने जिस तरह गरीबों के पैसे हजम कर बिहार को लूटने का काम किया, उनको आज उसकी सजा मिल रही है. वे सलाखों के पीछे हैं. चुनाव भी नहीं लड़ सकते.
पप्पू ने किया पीठ पर वार
सुशील मोदी ने चुनावी मंच से बीजेपी की टिकट पर दो बार के एमपी रहे पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का शौक रखने वाले पप्पू सिंह को जब उनके राजशाही के चलते इस बार बीजेपी ने एमपी का टिकट नहीं दिया. तो वे पार्टी से ही बगाबत कर बैठे. सत्ता के चलते उनका कांग्रेस में शामिल होना पीठ पर छूरा भोंकने जैसा है.