पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न वांछित कांडों में फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
'पेंडिंग मामलों को निपटाने का निर्देश'
बैठक में शामिल थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि जिले में जितने भी वांछित अपराधी हैं. उन्हें चुनाव से पूर्व गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा उन्होंने पेंडिंग मामले को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया.