बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन के 11 मामले, 81 लाख रुपए भी जप्त- SP

पूर्णिया जिले एसपी विशाल शर्मा ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर की गई विभिन्न कार्रवाइयों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की.

एसपी विशाल शर्मा.
एसपी विशाल शर्मा.

By

Published : Oct 26, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 9:57 AM IST

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में एसपी विशाल शर्मा ने अहम जानकारी दी. इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, गश्ती के दौरान जब्त की गई राशि और विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर की गई विभिन्न कार्रवाइयों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की.

अब तक 81 लाख रुपए किए गए जब्त
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े 11 मामले सामने आए हैं, जिसके तहत अमौर, बायसी और कसबा विधानसभा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं स्टैटिक सर्विलांस द्वारा अब तक 81 लाख रुपए जब्त किए गए हैं.

देखें रिपोर्ट.
111 लोगों पर सीसीए के तहत की गई है कार्रवाई
चुनावों से जुड़ी विभिन्न कार्रवाइयों से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक जिले भर से 41091 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं सीसीए के तहत 111 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 5974 बंधपत्र, 837 सत्यापित शास्त्र अनुज्ञप्ति और वाहन जांच में अब तक करीब 17 लाख रुपये की राशि वसूल की गई है.
Last Updated : Oct 26, 2020, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details