पूर्णिया:पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र (Kasba Police Station) के मथौर गांव (Mathour Village) से दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां रिश्तों का कत्ल किया गया है. दरअसल नईमुद्दीन पिछले नौ दिनों से गायब था और अब उसका शव उसके घर के आंगन से ही बरामद किया गया है. हत्या का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी, उसके बेटे, बेटी और बहू पर लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस
जमीन के टुकड़े के लिए पूर्णिया में रिश्तों को तार- तार किया गया, खून बहाया गया. बताया जा रहा है कि 10 कट्ठा जमीन की लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया. अपनी मां के साथ मिलकर बेटा बहू और बेटी ने अपने पिता की हत्या कर उसके शव को घर में दफना डाला.
इस घटना को 9 दिन पहले अंजाम दिया गया था. शुक्रवार को अचानक मृतक नईमुद्दीन की पहली पत्नी को ख्वाब आया कि उसके पति की हत्या कर आंगन में बने रसोई चूल्हे के नीचे शव को गाड़ दिया गया है. नईमुद्दीन की पहली पत्नी किसरथ खातून ने इसके बारे में गांव वालों को बताया.
जैसे ही जमीन के रजिस्ट्रेशन का निर्णय लिया गया वैसे ही दूसरी पत्नी और उसके बच्चों ने मिलकर नईमुद्दीन की हत्या कर दी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बड़ा बेटा फरार है. 9 दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी.-मोहम्मद नसीम अख्तर, सरपंच पति