बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या के बाद पहली पत्नी के सपने में आया पति, कहा- मेरा मर्डर कर बेटों ने घर में दफनाया है शव - पूर्णिया का ताजा समाचार

बिहार के पूर्णिया (Purnea Crime News) जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. महज एक जमीन के टुकड़े के लिए मां के साथ मिलकर बेटा बहू ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. और शव को घर में ही दफन कर दिया. कैसे पहली पत्नी के सपने ने घटना को उजागर किया आगे पढ़िए..

Purnea Crime News
Purnea Crime News

By

Published : Aug 21, 2021, 2:32 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र (Kasba Police Station) के मथौर गांव (Mathour Village) से दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां रिश्तों का कत्ल किया गया है. दरअसल नईमुद्दीन पिछले नौ दिनों से गायब था और अब उसका शव उसके घर के आंगन से ही बरामद किया गया है. हत्या का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी, उसके बेटे, बेटी और बहू पर लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस

जमीन के टुकड़े के लिए पूर्णिया में रिश्तों को तार- तार किया गया, खून बहाया गया. बताया जा रहा है कि 10 कट्ठा जमीन की लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया. अपनी मां के साथ मिलकर बेटा बहू और बेटी ने अपने पिता की हत्या कर उसके शव को घर में दफना डाला.

देखें वीडियो

इस घटना को 9 दिन पहले अंजाम दिया गया था. शुक्रवार को अचानक मृतक नईमुद्दीन की पहली पत्नी को ख्वाब आया कि उसके पति की हत्या कर आंगन में बने रसोई चूल्हे के नीचे शव को गाड़ दिया गया है. नईमुद्दीन की पहली पत्नी किसरथ खातून ने इसके बारे में गांव वालों को बताया.

जैसे ही जमीन के रजिस्ट्रेशन का निर्णय लिया गया वैसे ही दूसरी पत्नी और उसके बच्चों ने मिलकर नईमुद्दीन की हत्या कर दी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बड़ा बेटा फरार है. 9 दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी.-मोहम्मद नसीम अख्तर, सरपंच पति

गांव में किसरथ खातून का सपना चर्चा का विषय बन गया. उसके बाद लोगों ने नईमुद्दीन के घर के आंगन में बने चूल्हे के नीचे खुदाई करना शुरू किया और खुदाई के बाद नईमुद्दीन का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया है.

10 कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री मेरे नाम पर मेरे पति करने वाले थे. इसी बात को लेकर मृतक की दूसरी पत्नी, बहू, बेटी और बेटे ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. मुझे सपना आया था कि उनका शव घर के आंगन में दफन किया गया है. और शव वहीं से बरामद किया गया.- किसरथ खातून, मृतक की पहली पत्नी

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरी पत्नी सहित बेटा बहू और बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक बड़ा बेटा घटना के बाद से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या

यह भी पढ़ें-मसौढ़ी हत्या कांड: प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details