बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के नशे में चूर बेटे ने पिता को चाकू से गोदकर मार डाला, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - Son kills fathe

बिहार में liquor ban को धता बता हर रोज शराब के नशे में आपराधिक प्रवृति के लोग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्णिया में एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

शराब के नशे में बेटे ने पिता को मार डाला
शराब के नशे में बेटे ने पिता को मार डाला

By

Published : Aug 16, 2022, 2:29 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में शराब के नशे हत्या कर देने की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि शराब पीने के बाद नशे में चूर एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से गोदकर (Son kills father) हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र के फिरू पोखरिया गांव की है.ऐसी घटनाएं बिहार में शराब बंदी (liquor ban in bihar) को मुह चिढ़ा रही है. आए दिन खुलेआम बिहार में शराब पीकर अपराध करने के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद फरार

शराब के नशे में बेटा करता था मारपीटः रौटा थाना क्षेत्र के फिरू पोखरिया गांव में जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसकी पहचान सनीचर ऋषि के रूप में हुई है. मजदूरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि मृतक के चार बेटे हैं. तीन बेटे बाहर परदेश में रहकर काम करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक बेटा जो यहां रहता था, उसी ने सनीचर की जान ले ली. उसका नाम कालीचरण है. कालीचरण शराब का नशा करता है नशे में धुत होकर वह बराबर अपने पिता के साथ मारपीट करता था. इसके लिए ग्रामीणों ने उसे काफी समझाया बुझाया मगर वह किसी की नहीं सुनता था.

क्या है मामलाः ग्रामीणों ने बताया कि आज भी वह शराब के नशे में था. शराब पीने के बाद घर पहुंचकर उसने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार जिस समय कालीचरण ने चाकू से अपने पिता पर हमला किया, उस वक्त सनीचर ऋषि चिल्लाया. चिल्लाने की आवाज सुन जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक बेटे ने पिता को चाकू से हमला कर मार चुका था. कुछ देर में ही शनिचर ऋषि ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों और आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है. बिहार में शराबबंदी का सच सामने देखने को मिल रहा है. वहीं गांव के वार्ड सदस्य कि बताते हैं कि मृतक का बेटा गांव में बराबर शराब के नशे में रहता था

ये भी पढ़ेंः बेटे ने अपने लकवाग्रस्त पिता को पीट-पीट कर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details