पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में छिनतई की घटना (Snatching Incident In Purnia) इन दिनों बढ़ गई है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में झपट्टामार बदमाशों का कहर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को केहट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ सहायक थाना क्षेत्र में झपट्टमारों ने एक महिला के गले से चेन छीन लिया. दोनों पीड़ित स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े TCS कर्मचारी से सोने की चेन की छिनतई
बदमाशों ने छीना मोबाइल:जिले के केहट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप झपट्टामार बदमाशों ने एक छात्र का मोबाइल उड़ा लिया. पीड़िता छात्रा का नाम संदीप कुमार है. छात्र अररिया जिले के रानीगंज का रहने वाला है. वह पूर्णिया में लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. घटना के बाद छात्रा ने स्थानीय थाने में छिनतई का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है.