पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 24 ग्राम ब्राउन सूगर और एक लाख नगद रुपए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (smack smuggling in purnia) किया है. गिरफ्तार तस्कर नशीला पदार्थ बेचने के लिए सरसी थाना क्षेत्र पहुंचा था. गिरफ्तार तस्कर सरसी थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव का रहने वाला रूपेश मेहता कुमार बताया जा रहा है. ब्राउन सूगर के साथ गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि आए दिन पूर्णिया में स्मैक की तस्करी का मामला सामने आता रहता है.
यह भी पढ़ेंःAurangabad Crime: आपसी विवाद के बाद पति पत्नी ने खाया जहर, पति की मौत
24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामदःपुलिस के अनुसार रुपेश पिछले कई वर्षों से नशीली पदार्थ को लाकर अपने इलाका में युवा पीढ़ी को बेचा करता था. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि रूपेश अपने थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का बड़ा खेप लेकर आने वाला है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक टीम गठित कर नाकाबंदी की. जैसे रुपेश अपने इलाके में पहुंचा पुलिस उसे धर दबोचा. जांच के दौरान रुपेश के पास है 24 ग्राम ब्राउन सूगर और 1 लाख रुपए नगद बरामद किया. पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
छानबीन में जुटी पुलिसःगिरफ्तार तस्कर कहां से ब्राउन शुगर लाता था, किन-किन लोगों को इलाके में सप्लाई किया करता था, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रुपेश पूर्णिया के सीमांचल में ब्राउन शुगर बेचने का काम अपने कुछ सहयोगी दोस्तों के साथ करता था. अब देखना यह है कि रुपेश के द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के बाद कौन-कौन से लोग पुलिस के गिरफ्त में आते हैं. इससे पहले भी पुलिस ने कई बार इस तरह की कार्रवाई की है.