बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी, शराब तस्कर समेत 121 लीटर विदेशी शराब जब्त - विदेशी शराब की तस्करी

बिहार के पूर्णिया में विदेशी शराब (Smuggling of Foreign Liquor in Purnea) को जब्त करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 121 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 10:43 AM IST

पूर्णिया:बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार लाख दावे कर ले लेकिन अभी भी शराब तस्कर विदेशी शराब की तस्करी करने से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां तस्कर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब पश्चिम बंगाल से मधेपुरा जिला ले जा रहे थे. उसी समय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 121 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-पूर्णिया में शराब तस्करों पर पैनी नजर, सीमवर्ती इलाकों में की गई पुलिस की तैनाती

पुलिस को मिली गुप्त सूचना: पूर्णिया के मीरगंज पुलिस को जानकारी मिली कि एक कार से विदेशी शराब की तस्करी करते हुए शराब माफिया पश्चिम बंगाल से मधेपुरा जिला की ओर लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद मीरगंज थाना पुलिस ने ब्रैकेटिंग कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इस दरयान अहले सुबह 5:30 बजे मीरगंज के पास से गुजर रही कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिसे देखते ही ड्राइवर कार को लेकर भागने की कोशिश कने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर उस धर-दबोचा.

कार से निकला भारी मात्रा में शराब: कार की तलाशी लेने के दौरान कार में रखे 121 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया. साथ ही कार ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान जिला मधेपुरा के साकिन रहटा के स्वर्गीय जगरनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र सूरज यादव के रूप में हुई है. पकड़ी गई शराब के बारे में बताया कि कुल 121 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसमे बियर 117 बोतल, 84 लीटर विदेशी शराब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details