पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब अमौर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. क्षेत्र के पहाड़िया संथाल टोला के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के पास से लगभग 10 ग्राम स्मैक बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया (Smuggler arrested with 10 grams of smack). पुलिस के गिरफ्त में आया तस्कर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: 7 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पुलिस ने ऑपरेशन को दिया अंजाम
10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: बताया जाता है कि दो तस्कर पुलिस को देखते हुए फरार हो गया. वहीं, एक पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम अमित ग्वाला है. पुलिस ने तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त किया है, जो चोरी की है. पकड़े गए तस्कर ने अपने 7 साथियों का नाम बताया है, जो तस्करी मामले में संलिप्त हैं. बायसी के आरक्षी उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि इन दिनों बंगाल से सटे इलाकों में स्मैक तस्कर सक्रिय हैं. जिसको लेकर पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने बायसी के आरक्षी उपाधीक्षक आदित्य कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली.
अन्य तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: पकड़े गए तस्कर ने बताया कि पूर्णिया और उसके सीमांचल इलाकों में कोडिंग युक्त कप सिरप, शराब और स्मैक की तस्करी इनके गिरोह के द्वारा की जाती है. इनके गिरोह में 8 लोग सम्मिलित हैं. जिनके द्वारा तस्करी की जाती है. पकड़े गए तस्कर के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. देखना यह है कि पुलिस को कितनी जल्द कामयाबी मिलती है. अगर पुलिस इसी तरह तस्कर पर नकेल कसते दिखी तो जल्द ही नशीली पदार्थ पर रोक लगते दिखेगा.