बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: किराना की दुकान से स्मैक बरामद, दुकानदार गिरफ्तार - Smack recovered from Purnea

पूर्णिया में किराना दुकान से स्मैक बरामद (Smack recovered from grocery store in Purnea) किया गया. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर उसे खंगाला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 9:48 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक किराना दुकान से 10 ग्राम स्मैक बरामद (Smack recovered from Purnea) हुआ. सदर थाना क्षेत्र के काली गंज इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक किराने की दुकान में 10 ग्राम स्मैक के साथ किराना दुकानदार को किया गिरफ्तार किया. दुकानदार बरसों से किराना दुकान की आड़ में स्मैक बेचने का धंधा करता था. पकड़े गए दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि अगल-बगल के इलाके के लोग किराना दुकान स्मैक खरीदने के लिए आते थे.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप

किराना दुकान में बेचता था स्मैक: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काली गंज इलाके में एक किराना दुकान में स्मैक की बिक्री होती है. सूचना मिलने के बाबत पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने पुलिस की एक टीम गठित की और काली गंज इलाके के किराना दुकान में छापेमारी करवाई. वहां जांच के दौरान किराना दुकान में प्लास्टिक में 10 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने किराना दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.

दुकानदार का मोबाइल खंगाल रही पुलिस: दुकानदार के पास से पुलिस ने एक मोबाइल जब्त किया है. उस मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है कि किराना दुकानदार का स्मैक को लेकर किन किन लोगों से संपर्क था. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग बताते हैं कि गांव के अगल-बगल के लोग इस किराना दुकान में आकर स्मैक का पुड़िया खरीदा करते थे. खासकर युवा पीढ़ी के लोग यहां ज्यादा आते हैं. अब देखना यह है कि किराना दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार करती है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details