पूर्णिया: NH-31 के समीप बड़ा सड़क हादसा(Road Accident) हो गया. तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलट जाने से उस पर सवार लगभग 16 मजदूर बुरी तरह जख्मी (Sixteen Labours Injured) हो गए. हादसा एक बच्चे को बचाने में हुआ.
ये भी पढ़ें-हाय रे सरकार! यहां मरीज को समय पर एम्बुलेंस भी नसीब नहीं
पिकअप वैन पूर्णिया से भागलपुर की ओर जा रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के एन एच 31 के नजदीक की घटना बताई जा रही है.
घटनास्थल के अगल-बगल के लोग दौड़कर सभी घायल मजदूरों को पिकअप वैन से बाहर निकाला और इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.