बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, 16 मजदूर जख्मी, 2 की हालत नाजुक - patna news

तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलट जाने से उस पर सवार लगभग 15 से 16 मजदूर पूरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें दो की स्थिति नाजुक (Situation Critical) बताई जा रही है. जिनको बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना में कई मजदूर हुए घायल
सड़क दुर्घटना में कई मजदूर हुए घायल

By

Published : Aug 1, 2021, 5:06 PM IST

पूर्णिया: NH-31 के समीप बड़ा सड़क हादसा(Road Accident) हो गया. तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलट जाने से उस पर सवार लगभग 16 मजदूर बुरी तरह जख्मी (Sixteen Labours Injured) हो गए. हादसा एक बच्चे को बचाने में हुआ.

ये भी पढ़ें-हाय रे सरकार! यहां मरीज को समय पर एम्बुलेंस भी नसीब नहीं

पिकअप वैन पूर्णिया से भागलपुर की ओर जा रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के एन एच 31 के नजदीक की घटना बताई जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

घटनास्थल के अगल-बगल के लोग दौड़कर सभी घायल मजदूरों को पिकअप वैन से बाहर निकाला और इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur Road Accident: गिरजाघर में प्रार्थना करने जा रहे दपंति को ट्रक ने कुचला

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने इलाज करवा रहे मजदूरों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों की माने तो एक बच्चा सड़क पार करने लगा जिसे बचाने में यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें-Saran News:अलग-अलग घटनाओं में बच्ची समेत 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-Purnea Accident news: खड़े बालू लदे ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details