बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: 600 ग्राम सोना और शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, सिलीगुड़ी से भागलपुर जाने के दौरान धराए - smuggler arrested with gold and liquor in purnea

बिहार के पूर्णिया में बायसी पुलिस थाना इलाके में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही एक बस में चेकिंग अभियान के तहत छह सौ ग्राम सोना और 33 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही छह तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया से सोना के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया से सोना के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2023, 11:52 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना पुलिस ने बंगाल से भागलपुर जा रही एक बस में चेकिंग अभियान चलाकर सोना और शराब बरामद है. पूर्णिया पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर ने बताया कि बंगाल से सोना लेकर बिहार के भागलपुर जिले में जा रहे थे. वहां जाकर सोनु नाम के सोना कारोबारी के पास इस सोने की डिलीवरी करनी थी. जबकि छापेमारी के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. सोने की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी है.

ये भी पढे़ं-Patna News: नकली सोना बेचने वाला गिरोह का भंडाफोड़, लोहे पर सोने का पानी चढ़ाकर बनाता था 'उल्लू'

सोना और शराब बरामद: पूर्णिया के बायसी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही पाल बस में पुलिस ने छापेमारी की. इसी दौरान कुल 600 ग्राम कालाबाजारी का सोना और 33 लीटर 250 एमएल विदेशी शराब के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस अभियान में पकड़े गए सोने की कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है. जबकि तस्कर ने बताया कि सोने का खेप बंगाल के दालकोला निवासी सोना व्यवसाई धीरज ने भागलपुर में सोना व्यवसाई गोलू के पास पहुंचाने की बात कही थी.

तस्करों की जांच में जुटी पुलिस: वह बंगाल के अलावे बिहार के कई जिलों में सोना सफाई करता है. तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि सोने की तस्करी किन किन जिलों में की जाती है. इसकी जानकारी के अनुसार पुलिस अब देखना चाह रही है कि इस तरह की जांच पड़ताल में कितने तस्कर और पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं. बता दें कि अगर पुलिस इसी तरह सक्रिय दिखती रहेगी. तब किसी भी चीज पर लगाम लगाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details