बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Road Accident: तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने जा रहे एक परिवार के 6 लोग सड़क हादसे में घायल - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पूर्णिया में ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी लोग अररिया से कटिहार झाड़ फूंक कराने के लिए जा रहे थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में ट्रक और ऑटो में टक्कर
पूर्णिया में ट्रक और ऑटो में टक्कर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 4:16 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसाहुआ है. घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी पतरा के समीप की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दोनों गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Road Accident : पूर्णिया में खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 5 बारातियों की मौत.. कई घायल

पूर्णिया में ट्रक और ऑटो में टक्कर: बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी यात्री अररिया से कटिहार जा रहे थे. तभी पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी पतरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो पर सवार सभी एक ही परिवार के हैं और झाड़ फूंक करवाने के लिए किसी तांत्रिक के पास जा रहे थे. ट्रक कटिहार से पूर्णिया जा रही थी. घटना के बाद चल ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गये.

सड़क हादसे छह लोग घायल:घटना के संबंध में बताया जाता है ऑटो पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर पर हो गया. वहीं दोनों गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल. बताया जाता है कि हादसे में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details