पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकीनगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया (Police Arrest Six Criminal In purnea) है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा बरामद किया है. बताया जाता है कि अपराधियों में एक अपराधी सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: दो ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चरस और हथियार भी बरामद
पांच कट्टों के साथ छह अपराधी गिरफ्तार:यह मामला पूर्णिया के विधवा ग्राम चौक का है. जहां आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए कुल 6 अपराधियों को पांच देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जानकीनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. तभी हमलोगों ने वाहन चेकिंग अभियान लगाकर हर चौक चौराहों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई. जिसके बाद सारे वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की. इसके साथ ही कई ईलाकों में भी पुलिस ने छापेमारी की. तभी पुलिस को विनोवा ग्राम चौक पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उस वाहन को रोकने के बाद जांच पड़ताल किया. जिसपर कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी अमरेंद्र यादव को पांच अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया गया.