बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अनलॉक 1 में खुली दुकानें, नदारद रहे ग्राहक

दुकानदारों ने बताया कि बाजार पर कोरोना की मार से उबरने में अभी काफी समय लगेगा. लोग कोरोना के डर और जेब खाली होने की वजह से मार्केट नहीं आ रहे हैं. जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

purnea
purnea

By

Published : Jun 4, 2020, 11:45 AM IST

पूर्णियाः अनलॉक 1 में लॉकडाउन से लोगों को राहत मिली है. इसी के साथ जिले के मार्केट से लेकर फुटपाथ पर लगने वाली सभी दुकानें खुल गई हैं. लेकिन दुकानों से ग्राहक नदारद दिखे. लॉकडाउन की वजह से नुकसान झेल रहे दुकानदार अब ग्राहकों के नहीं आने से परेशान हैं.

ग्राहकों के इंतजार में दुकानदार
शहर के मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार, सब्जी बाजार, किराना के लिए मशहूर भट्टा बाजार, आरएन शॉव चौक मार्केट की सभी दुकानें खुल चुकी हैं. लेकिन अब भी ग्राहकों के नहीं आने से दुकानदार मायूस हैं.

देखें रिपोर्ट

उठाना पड़ रहा नुकसान
दुकानदारों ने बताया कि बाजार पर कोरोना की मार से उबरने में अभी काफी समय लगेगा. लोग कोरोना के डर और जेब खाली होने की वजह से मार्केट नहीं आ रहे हैं. जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के आने से नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पाएगी. लेकिन इससे स्थिति में कुछ सुधार जरूर होगा.

मायूस सब्जी दुकानदार

दुकानदारों को राहत नहीं
बता दें कि लोग जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए ही मार्केट जा रहे हैं. जिससे फुटपाथ दुकानदारों की अब सब्जियां और फल सड़ रहे हैं. अनलॉक भी दुकानदारों को राहत नहीं मिल रही है.

दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details