बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime: पूर्णिया में दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, घटना से लोगों में आक्रोश - पूर्णिया में चाकू गोदकर हत्या

बिहार के पूर्णिया में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक दुकान बंद कर घर आ रहा था, इसी दौरान पहले से मौजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दुकानदार की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से व्यवसायी वर्ग के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 10:10 PM IST

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में हत्या (Murder In Purnea) का मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसहा टोला की है. दुकानदार दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने चाकू गोदकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दुकानदार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुकानदार की हत्या से स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों में आक्रोश है. मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 25 वर्षीय बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंःKatihar Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने मुखियापति को गोलियों से भूना, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

दुकान बंद कर घर आने के दौरान की घटनाःदुकानदार की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुकानदार के परिजनों ने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी. बसहा टोला इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दुकानदार की हत्या कर दी. मुताबिक धर्मेंद्र एक किराना दुकानदार था. दुकान से घर आने के दौरान बसहा पूल स्थित काली मंदिर के पास पहले से बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

व्यवसायी वर्ग के लोगों में आक्रोशःबताया जाता है कि रोजाना की तरह धर्मेंद्र किराना दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था, तभी अपराधियों ने चाकू से वार कर दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया. परिजनों को जब हत्या की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया है. दुकानदार की हत्या को लेकर व्यवसायी वर्ग के लोग आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन जिले में हत्या और लूट की घटना आम बात हो गई है. शासन-प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details