पूर्णिया:देशभर में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. ऐसे में उन खिलाड़ियों का जिक्र करना बेहद जरूरी हो जाता है, जो विपरीत परिस्थितियों में खुद को खरा साबित कर रहे हैं. बिहार के पूर्णिया में साइकिल चला राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी शालिनी सिंह उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं.
शारदानगर स्थित एक सामान्य परिवार से आने वाली 13 वर्षीय शालिनी का चयन खेलो इंडिया एकेडमी के लिए हुआ है. खेलो इंडिया के लिए चयनित शालिनी 5 वर्षों तक रांची के खेल गांव में रहकर साइकिलिंग का प्रशिक्षण पूरा करेंगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शालिनी की मेहनत और लगन उन्हें साइकिलिंग में नेशनल से लेकर ओलंपिक तक के स्वर्णिम सफर में ले जाएगा. साइकिलिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आना शालिनी का सपना है.
मिलेगी 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप
खेलो इंडिया में चयन के बाद शालिनी को 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. शालिनी की इस कामयाबी से उनके परिजनों के साथ-साथ पड़ोसी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला साइकिलिंग एसोसिएशन इसे अपना सौभाग्य मान रहा है. शालिनी के शानदार कामयाबी से उनकी बाकी 4 बहनों को भी काफी हौसला मिला है. शालिनी की बड़ी बहन तान्या भी हरियाणा में नेशनल एथेलेटिक्स तक का सफर तय कर चुकी हैं. आगे उनकी रणनीति बहन की तरह नेशनल एथेलेटिक्स में अपना परचम लहराने का होगा.