बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः शक्ति मलिक की पत्नी ने की CBI जांच की मांग, परिवार के लिए भी मांगी सुरक्षा - fir on tej pratap

शक्ति मलिक की पत्नी ने कहा कि उनकी और उनके बच्चों की जान को भी खतरा है. उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Oct 5, 2020, 11:04 PM IST

पूर्णियाःआरजेडी के एससी-एसटी प्रकोष्ट के पूर्व सचिव शक्ति मलिक हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. मलिक की पत्नी खुशबू देवी ने कहा कि हत्यारों ने उनके बाहूबली पति की घर में घुसकर हत्या कर दी तो उन्हें क्या समझेंगें. उन्होंने हत्यारों के खिलाफ बयान दिया, एफआईआर दर्ज कराई है. उनकी और उनके बच्चों की जान को भी खतरा है. उन्होंने सरकार से परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

टिटक के लिए 50 लाख की मांग
ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुशबू ने बताया कि उनके पति आरजेडी के लिए काम कर रहे थे. वह अररिया स्थित रानीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन टिकट के ऐवज में तेजस्वी और तेज प्रताप ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं दे पाने की स्थिति में टिकट देने से मना कर दिया गया. तो मलिक ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी. जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही थी.

एक महीने पहले भी हुआ था हमला
खुशबू ने बताया कि आरजेडी इस सीट से कालो पासवान को टिकट दे रही है. मलिक के निर्दलीय लड़ने की घोषणा के बाद कालो उन्हें रास्ता से हटाना चाह रहा था. उसने रानीगंज इलाके में बदमाशों के साथ एक महीना पहले भी मलिक पर जानलेवा हमला किया था. लेकिन तब मलिक किसी तरह थाने पहुंचकर जान बचाई थी. उन्होंने अररिया एसपी से भी इसकी शिकायत की थी.

ड्राइवर पर शक की सूई
खुशबू ने बताया कि मलिक का ड्राइवर सारी सूचना कालो पासवान तक पहुंचाता था. मलिक ने एक कुछ दिन पहले उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया था. घटना वाले दिन ड्राइवर सुबह शौच लिए घर का दरवाजा खोलकर बाहर गया था, उसी दौरान तीन नकाबपोश अपराधी घर में दाखिल होकर मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि ड्राइवर अमूमन शौच के लिए घर की छत पर बने शौचायल में जाया करता था, लेकिन उस दिन बाहर गया था.

पेश है रिपोर्ट

सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि मलिक की पत्नी ने तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और कालो पासवान सहित 6 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची थी. टीम घर के अंदर मिले तीनों अपराधियों के चप्पल सहित अन्य चीजें अपने साथ ले गई. खुशबू ने मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों का सजा दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होंने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details