बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी की विदाई कराने जा रहे लोगों से लाखों की लूट, मारपीट में सात घायल - भमराहा गांव

पूर्णिया में बेटी को विदा कराने जा रहे परिवार के साथ लूटपाट के दौरान मारपीट की गई. जिसमें सात लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लूटपाट के दौरान मारपीट
लूटपाट के दौरान मारपीट

By

Published : Mar 20, 2021, 7:08 PM IST

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी के समीप बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान 7 लोगों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. नकद 55 हजार रुपए के साथ साथ सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए. बताया जा रहा है कि सभी लोग बेटी की विदाई कराने के लिए जा रहे थे. घायल सभी लोग पूर्णिया निर्वाचन क्षेत्र के भमराहा गांव निवासी हैं.

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया उनकी बेटी की शादी 16 मार्च को कलासन गांव में हुई थी. आज बेटी की विदाई कराने जा रहे थे. जैसे ही सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी के समीप उनकी गाड़ी रुकी और गाड़ी पर सवार सभी लोग चाय पीने के लिए उतरे. उसी समय 15 से 20 की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा उन लोगों के साथ मारपीट किया और 55 हजार रुपए नकद एवं सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में एक ही परिवार के 7 लोगों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर अनदेखी का आरोप

मारपीट में सात लोग घायल हुए हैं, सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद है सारी सच्चाई सामने आएगी. अब देखना यह है कि इस घटना में घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के गिरफ्त में कब आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details